मंगलवार, 21 दिसंबर 2010

कम्प्युटर और गाय का गोबर

कम्प्युटर और गाय का गोबर
एन रघुरामन के आलेख से हिबोवोल नामक कंपनी के बारे मे पता चला, जो लुधियाना मे गाय के गोबर का इस्तेमाल करके बिजली बना रही है कंपनी के पास 150000 गाय है!
एक डाटा सेंटर को चलाने मे 10000 गाय की जरूरत है! डाटा कंपनीया, ढेरसारी सूचनाओ को एकत्रित करती है, और ज्यादा बड़े डाटा सेंटर के मांग हमेशा बनी रहती है, और इनमे बिजली की काफी खपत भी होती है! आजकल लोग आईटी केन्द्रो और डेयरि की गाय के बीच के सहजीवी संबंधो की संभावनाए तलाशने मे लगे है ! एक रिसर्च से पता चला है की 10000 गायो का एक डेयरि फॉर्म, प्रतिदिन एक मेगावाट बिजली पैदा कर सकता है!

"अब कोई नहीं कहेगा की सब गुड गोबर हो गया "

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...